सघन चेकिंग अभियान में थाना श्यामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या की साजिश रच रहा युवक तमंचे सहित गिरफ्तार
हरिद्वार। चारधाम यात्रा के मद्देनज़र ज़िले भर में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौरी शंकर पार्किंग तिराहे के पास से एक संदिग्ध युवक को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, जो अपने साले की हत्या की साजिश रच रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रौक्सी पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर प्रताप मिलक, थाना नगीना देहात, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 23 वर्ष है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हाल ही में दूसरे समुदाय की लड़की से शादी की थी, जिससे उसके और लड़की के परिवार के बीच लगातार विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते वह लड़की के भाई को जान से मारने की फिराक में था।
पुलिस टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए युवक को दबोच लिया और उसकी साजिश पर पानी फेर दिया। आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
आरोपी के खिलाफ थाना श्यामपुर में मु0अ0स0- 45/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, उसके आपराधिक इतिहास की जांच करने पर दो पुराने मामले भी सामने आए हैं:
-
मु.अ.स. 649/20, धारा 363/376 आईपीसी, कोतवाली नजीबाबाद, बिजनौर
-
मु.अ. स. 37/23, धारा 363 आईपीसी, थाना नगीना देहात, बिजनौर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
-
उप निरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी चण्डीघाट, थाना श्यामपुर
-
हेड कांस्टेबल अनिल कुमार (192)
-
कांस्टेबल अनिल रावत (1522)
एसएसपी डोबाल ने पुलिस टीम की इस सफलता पर उन्हें सराहना दी है और अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।