माया देवी यूनिवर्सिटी ने मनाया ‘पिंक संडे ऑन बाईसाइकिल’
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिया स्वस्थ रहने का संदेश
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में माया देवी यूनिवर्सिटी की ओर से रविवार को ‘ पिंक संडे ऑन बाईसाइकिल’ रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर पांच लकी ड्रा भी निकाले गए। जिसमें महिलाओं को फिटनेस सम्बन्धी सामग्री दी गई।
माया देवी यूनिवर्सिटी की ओर से रविवार को आयोजित इस साइकिल रैली की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल और विशिष्ट अतिथि राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर की। रेसकोर्स स्थित सिद्धार्थ अपार्टमेंट के पास से सुबह 7 बजे निकली रैली में महिलाएं, लड़किया सभी ने पिंक टी शर्ट पहनी हुई थी। सभी का मनोबल बढाने के लिए साइकिलिस्ट रूपा सोनी, गजेंद्र रमोला और देवी प्रसाद जुयाल भी साथ मे थे। इस रैली में करीब सौ से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। रैली रेसकोर्स से धर्मपुर चौक होते हुए सर्वे चौक से वापस रेसकोर्स पहुंच कर समाप्त हुई। समापन अवसर पर मेयर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए इस तरह की गतिविधियां बेहद जरूरी है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ रखने का ये संदेश बेहद अच्छा है। यूनिवर्सिटी की वाईस प्रेसिडेंट डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ‘एम्पावर हर इनसाइड एंड आउट’ विषय के साथ मनाया गया। जिसके चलते पूरे सप्ताह यूनिवर्सिटी में एक्टिविटी कराई गई। जिसमें पहले दिन योगा, दूसरे दिन डाइट एन्ड न्युट्रिशन पर लेक्चर, तीसरे दिन बैडमिंटन, चौथे दिन साइंस और टेक्नोलॉजी में भारतीय महिलाओं की भूमिका, पांचवे दिन मेन्टल हेल्थ और हाईजीन विषय पर जानकारी, छठे दिन इंडोर एक्टिविटी कराई गई। इन एक्टिविटी के अंतिम यानी कि सातवे दिन साईकिल रैली से इसका समापन किया गया। यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर आशीष सेमवाल ने कहा कि फाइट ओबेसिटी, अनलेस हेल्थ विषय पर फोकस कर महिलाओं को इस रैली से जोड़ा गया। ताकि हर कोई अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे। रैली में यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट मनोहर लाल जुयाल, माया देवी एजुकेशन फाउंडेशन की चेयरमैन प्रभा जुयाल ने बेटियों को शिक्षा से जोड़े जाने पर जोर दिया, ताकि आगे चलकर किसी भी घर की एक मजबूत नींव रखी जा सके।इस मौके पर डॉ सीता जुयाल, गौरव जुयाल, सौरभ जुयाल, अम्बिका जुयाल आदि ने विशेष सहयोग किया।
ग्रे मार्केट के जाल में फंसी फार्मा इंडस्ट्री: नकली दवाओं पर बिहार डीसी का कड़ा रुख देश में नकली दवाओं… Read More
त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस प्रशासन — एसएसपी डोबाल ने दिए कड़े निर्देश हरिद्वार :- आगामी त्योहारों —… Read More
हरिद्वार में श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हरिद्वार, 11 मार्च 2025 – समाज सेवा… Read More
हरिद्वार पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार: महिला समेत दो गिरफ्तार हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी के नेतृत्व में नशा… Read More
हरिद्वार में बड़ा फर्जीवाड़ा: खुद को गृह मंत्री के पुत्र का निजी सचिव बताने वाला ठग गिरफ्तार उत्तराखंड में ठगी… Read More
CDSCO की नई निर्यात NOC प्रणाली: फार्मा कंपनियों के लिए राहत नई दिल्ली, 11 मार्च 2025: फार्मा कंपनियों पर अनुपालन… Read More