हरिद्वार में ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही: मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में नशीली दवाइयां बरामद, एक गिरफ्तार
हरिद्वार, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय में ड्रग विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी कर नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में रजत मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स इंजेक्शन और नशीली गोलियाँ मिलीं, जिनके लिए न तो कोई वैध बिल उपलब्ध कराया गया और न ही मेडिकल स्टोर का वैध लाइसेंस मौके पर प्रस्तुत किया गया।
ड्रग निरीक्षक अनिता भारती के नेतृत्व में ड्रग विभाग की टीम, ज्वालापुर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने जब स्टोर पर छापा मारा, तो मौके पर मौजूद युवक ने अपना नाम रजत बब्बर बताया और खुद को मेडिकल स्टोर का स्वामी बताया। पूछताछ में युवक मेडिकल स्टोर की दवाइयों का बिल और फार्मासिस्ट का विवरण नहीं दे पाया। जांच में सामने आया कि लाइसेंस किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर था और मेडिकल का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
वहीं, इसी दिन जिलेभर में औषधि निरीक्षकों द्वारा मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। ज्वालापुर के अम्बेडकर नगर क्षेत्र में एक अन्य मेडिकल स्टोर को तय मानकों के अनुसार कम क्षेत्रफल में संचालन के कारण मौके पर बंद करवा दिया गया और निर्देश दिए गए कि दुकान को मान्य क्षेत्र में शिफ्ट किया जाए।
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि ड्रग विभाग द्वारा ऐसे औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे। विभाग को बिना सूचना दिए स्थान परिवर्तन कर मेडिकल स्टोर चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल संचालकों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। साथ ही फार्मासिस्टों से अपील की गई कि वे अपने रजिस्ट्रेशन का दुरुपयोग न होने दें, अन्यथा उनका रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया जा सकता है।
गिरफ्तार आरोपी:
-
रजत बब्बर
संयुक्त टीम में शामिल अधिकारी:
बाजार चौकी टीम:
-
एस.ई. देवेंद्र तोमर
-
हेड कांस्टेबल हिमेश
-
कांस्टेबल दिनेश कुमार
ड्रग विभाग टीम:
-
अनिता भारती, ड्रग इंस्पेक्टर, हरिद्वार
-
मेघा, ड्रग इंस्पेक्टर, हरिद्वार
-
अमित कुमार आजाद, ड्रग इंस्पेक्टर, रुद्रप्रयाग
-
हार्दिक भट्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, चमोली
-
ऋषभ धामा, ड्रग इंस्पेक्टर, टिहरी गढ़वाल
ANTF टीम:
-
SI रणजीत सिंह तोमर
-
हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार
-
सुनील कुमार
-
हेड कांस्टेबल राजवर्धन भट्ट