गंगा आरती के दौरान पर्स चोरी करने वाला टप्पेबाज गिरफ्तार — पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्रवाई
लक्ष्मणझूला/पौड़ी, 6 जुलाई: गंगा आरती के दौरान पर्यटकों का पर्स चोरी करने वाले एक शातिर टप्पेबाज को पौड़ी पुलिस ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बादल पुत्र हरिराम, निवासी रामतीर्थ नगर, थाना नबी करीम (दिल्ली), को पुलिस ने चोरी के पूरे सामान के साथ दबोच लिया।
यह कार्रवाई पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर की गई। उन्होंने लक्ष्मणझूला के गंगा घाटों, मंदिरों और आरती स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में चार फ्लाइंग स्क्वॉड गठित की गई थीं, जिनमें से एक टीम ने यह सफलता हासिल की। पीड़ित अभिषेक सोनी, निवासी जोधपुर (राजस्थान), ने शिकायत में बताया कि परमार्थ निकेतन आरती के दौरान उसका ब्राउन रंग का पर्स चोरी हो गया, जिसमें ₹1500 नकद, बैंक ऑफ बड़ौदा का डेबिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
शिकायत पर त्वरित मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया और करीब दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी बादल को गंगा लाइन रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में बादल ने कबूला कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार के घाटों पर रेकी कर पर्यटकों का सामान चुराता है।
थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए राज्य व जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो से संपर्क किया जा रहा है। स्थानीय संतों और नागरिकों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
पुलिस टीम में शामिल रहे:
चौकी प्रभारी रामझूला उपनिरीक्षक उत्तम रमोला, अपर उपनिरीक्षक मनोज, हेड कांस्टेबल सुवर्धन और पीआरडी जवान विमल।