Tuesday

July 1, 2025 Vol 20

हरिद्वार में इंसानियत शर्मसार: मां ने ही बेटी की अस्मत लुटवाई, प्रेमी के साथ मिलकर कराया गैंगरेप

हरिद्वार में इंसानियत शर्मसार: मां ने ही बेटी की अस्मत लुटवाई, प्रेमी के साथ मिलकर कराया गैंगरेप

Pic

हरिद्वार, 4 जून 2025  हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक कलयुगी मां ने अपनी ही 13 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बना डाला। महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर मासूम बच्ची से गैंगरेप कराया। हरिद्वार पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का खुलासा ऐसे हुआ:

रानीपुर निवासी सचिन कुमार ने 4 जून को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी पत्नी जनवरी 2025 में उनकी नाबालिग बेटी को घुमाने के बहाने सुमित पटवाल और शुभम नामक युवकों के साथ बीएचईएल स्टेडियम की ओर ले गई थी। वहां महिला की सहमति से दोनों युवकों ने शराब पीने के बाद बच्ची को डरा-धमकाकर दुष्कर्म का शिकार बनाया।

इतना ही नहीं, इसके बाद बच्ची को आगरा, वृंदावन और हरिद्वार के अलग-अलग होटलों में ले जाकर बार-बार गैंगरेप कराया गया। बच्ची को लगातार धमकी दी जाती रही कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे और उसके पिता को जान से मार दिया जाएगा।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा:

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला, उसके प्रेमी और एक अन्य युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मुकदमा अपराध संख्या 245/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70(2), 351(3), 3(5) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 में केस दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी और कार्रवाई:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी महिला और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को शिव मूर्ति चौक स्थित होटल युग रेजीडेंसी से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  • महिला (37 वर्ष) – निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, रानीपुर

  • सुमित पटवाल (33 वर्ष) – निवासी न्यू कैनाल कॉलोनी, बहादराबाद

तीसरे आरोपी शुभम की तलाश अभी जारी है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • कमल मोहन भण्डारी – प्रभारी निरीक्षक, रानीपुर

  • उ.नि. मिनाक्षी बिष्ट – थाना सिडकुल

  • उ.नि. अर्जुन कुमार, देवेन्द्र पाल – कोतवाली रानीपुर

  • हे.का. विमल नेगी, का. सर्वजीत सिंह, महिला का. मीनाक्षी

घटना ने जिलेभर में सनसनी फैला दी है। जिस मां पर बच्ची की रक्षा का भरोसा था, उसने ही मासूम की जिंदगी को नर्क बना डाला। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने की संभावना है

Newsalert

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *