SC/ST स्कॉलरशिप घोटाला: उत्तराखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई

SC/ST स्कॉलरशिप घोटाला: उत्तराखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई

देहरादून, – प्रवर्तन निदेशालय (ED), देहरादून ने अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अगस्त 2025 को माननीय विशेष न्यायालय (PMLA), देहरादून में वर्धमान एजुकेशनल सोसायटी, उसके अध्यक्ष शरद गुप्ता समेत अन्य सदस्यों तथा जिला समाज कल्याण कार्यालय, हरिद्वार के अधिकारियों के खिलाफ प्रोसिक्यूशन कम्प्लेन (Prosecution Complaint) दायर की है।

Pic

क्या है मामला?

इस घोटाले में समाज कल्याण विभाग द्वारा SC/ST छात्रों के लिए जारी की गई छात्रवृत्ति की रकम का कथित रूप से गबन किया गया। आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों और अपात्र छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति की रकम निकाली गई और निजी संस्थाओं व अधिकारियों ने मिलकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की।

जांच में क्या सामने आया?

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच करते हुए पाया कि:

छात्रवृत्ति की राशि का दुरुपयोग निजी संस्थानों द्वारा किया गया।

फर्जीवाड़े में सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत थी।

फंड को सोसायटी के खातों में ट्रांसफर कर निजी इस्तेमाल में लाया गया।

वर्धमान एजुकेशनल सोसायटी और शरद गुप्ता पर आरोप

संस्था ने अपात्र छात्रों के नाम पर स्कॉलरशिप हासिल की।

पैसे को अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर कर मनी लॉन्ड्रिंग की गई।

ED की कार्रवाई

ईडी ने इस मामले में पहले ही संपत्तियों की कुर्की (अटैचमेंट) की कार्रवाई की थी। अब प्रोसिक्यूशन कम्प्लेन दाखिल कर आरोपियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की गई है।

सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी संस्थानों व अधिकारियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। राज्य में छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर कई जिलों में पहले भी FIR दर्ज हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *