सैनी आश्रम विवाद में नया मोड़, सैनी सभा और प्रबंधन समित सैनी आश्रम के अलावा कोई तीसरा ही सैनी आश्रम कि सदस्यता के नाम पर काट रहा फर्जी रसीदें वायरल
हरिद्वार :- हरिद्वार स्थित सैनी आश्रम ज्वालापुर को लेकर सैनी समाज में चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। विगत कई वर्षों से जिस आश्रम का संचालन सैनी सभा, हरिद्वार करती आ रही थी, उसके कार्यकाल समाप्त होते ही कुछ पदाधिकारियों ने एक अलग प्रबंधन समिति सैनी आश्रम बनाते हुए अपने नाम से रजिस्ट्रेशन करा लिया। इस नई समिति ने दावा किया कि अब वही सैनी आश्रम का संचालन करेगी। इसको लेकर समाज में अभी विवाद चल ही रहा था कि तभी विवाद का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात लोगों ने “सैनी आश्रम हरिद्वार” के नाम से रसीद बुक छपवा डाली।
आश्रम की सदस्यता दिलाने के नाम पर इन रसीदों पर ₹2100 की वसूली की जा रही है। आश्चर्य की बात यह है कि इन रसीदों पर एक फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज है, जबकि सभी को ज्ञात है कि सैनी आश्रम, हरिद्वार का कोई भी वैध रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ है।
इन तथाकथित सदस्यता रसीदों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे समाज में आक्रोश और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। सैनी समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि यह सब लोगों को गुमराह कर अवैध वसूली करने की साजिश है।