देहरादून-रुड़की में 14 फर्मों पर छापा: 6 करोड़ से अधिक की GST चोरी का खुलासा, 2.31 करोड़ मौके पर वसूले
राज्य कर विभाग की सीआईयू कार्रवाई, दिल्ली-यूपी की बंद फर्मों के नाम पर फर्जी ITC क्लेम कर रहे थे कारोबारी
देहरादून/रुड़की — राज्य कर विभाग की केंद्रीयकृत आसूचना इकाई (CIU) ने देहरादून और रुड़की में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 फर्मों पर एक साथ छापा मारा। आयरन, स्टील और वर्क कांट्रेक्टर के नाम पर चल रही इन फर्मों ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश की बंद हो चुकी कंपनियों से खरीद दिखाकर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ उठाया और करोड़ों का राजस्व चपत लगाया।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इन फर्मों द्वारा जीएसटी पोर्टल, ई-वे बिल और बिजनेस इंटेलीजेंस पोर्टल की निगरानी से टैक्स चोरी के संकेत मिले थे। आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर बुधवार को छापेमारी की गई।
CIU की जांच में पाया गया कि—
-
एक ही परिवार के कई सदस्य अलग-अलग नाम से फर्जी फर्में चला रहे थे।
-
जिन वाहनों से माल की ढुलाई दिखाई गई, वे उस समय दूसरे राज्यों में थे।
-
कई मामलों में वाहन संबंधित टोल प्लाजा से गुजरे ही नहीं।
6 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का अंदेशा
उपायुक्त निखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक की जांच में 6 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का अनुमान है। फिलहाल 2.31 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली मौके पर ही कर ली गई है।
घर से चल रहीं थीं दो फर्में
जांच में यह भी सामने आया कि 14 में से दो फर्में आवासीय घरों से संचालित की जा रही थीं। मौके पर 12 व्यापार स्थल भी चिन्हित किए गए हैं।
जब्त दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस
छापेमारी के दौरान जीएसटी से जुड़े दस्तावेज, कंप्यूटर और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। फॉरेंसिक टीम की मदद से डेटा की जांच की जा रही है।
कार्रवाई में उपायुक्त विजय पांडेय, अर्जुन राणा, अंजलि गुसाईं, दीपक कुमार, सुरेश कुमार, योगेश मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।