पूर्व सैनिक देवभूमि विशाल रैली में हरिद्वार की विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार (से.नि.) को राज्यपाल ने किया सम्मानित
देहरादून, गढ़ी कैन्ट स्थित जसवंत सिंह मैदान में आयोजित पूर्व सैनिक देवभूमि विशाल रैली में जनपद हरिद्वार के लिए गर्व का क्षण देखने को मिला, जब विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार (सेवानिवृत्त) को उनके उत्कृष्ट योगदान और सेवा भावना के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह द्वारा स्वयं प्रदान किया गया।
डॉ. सरिता पंवार वर्तमान में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, हरिद्वार के पद पर कार्यरत हैं और वह उत्तराखंड की पहली महिला सैनिक कल्याण अधिकारी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा —
“यह सम्मान मेरे शहीद पति की स्मृति, वीरता और देश के प्रति समर्पण को समर्पित है। यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा दोनों है कि मैं उनके आदर्शों के मार्ग पर सैनिक परिवारों और समाज की सेवा करते हुए उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही हूं।”
रैली के दौरान राज्यपाल ले. जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने शहीदों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के साहस, अनुशासन और त्याग को नमन करते हुए कहा कि देश के विकास में इनकी भूमिका सदैव अमूल्य रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री, उत्तराखंड सरकार, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, और राज्य के विभिन्न जिलों से आए पूर्व सैनिक एवं वीर नारियां बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण देखने को मिला, जहां देशभक्ति के स्वर गूंजते रहे।
पूर्व सैनिक देवभूमि विशाल रैली का यह आयोजन न केवल सैनिक समुदाय को एकजुट करने वाला मंच साबित हुआ, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी सशक्त रूप से प्रकट करता है।