
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक को लगी गोली दो अन्य भी गिरफ्तार
रुड़की :-रूड़की की मंगलौर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंचे थे ।आरोपी बदमाश लंढौरा में हुई हत्या के मामले में शामिल बताया गया है।
आपको बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा में 28 फ़रवरी की शाम दो सगे भाइयों इकराम और ताजिम को कन्फैक्शनरी की दुकान के सामने पैसे के लेन देन को लेकर विवाद होने पर गोली मार दी थी जिसमें इकराम की उपचार के समय मृत्यु हो गयी थी और ताजिम घायल हुआ था जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर निपुल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर के नेतृत्व में टीम गठन कर संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी और लगातार सीसीटीवी कैमरे की चैकिंग व संदिग्ध स्थानो पर दबिशें दी गई। वहीं बीती देर रात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखायी दी जो पुलिस की चैकिंग को देखकर अचानक वापस मुड़ने लगी। पुलिस द्वारा वाहन सवारों को रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार बदमाशो ने एकदम से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी फायर करने पर एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया जबकी दो अन्य बदमाश मौके से भागने लगे जिन्हें पुलिस ने काफी दूर तक पीछा घेराबंदी कर गन्ने के खेतों से पकड़ा गया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सनी उर्फ प्रशान्त,अंकुश उर्फ रांझा और अभिषेक उर्फ रोबिन बताया है। इनके द्वारा ही लण्ढौरा में इकराम व ताजिम को गोली मारी गई थी। साथ ही तीनों पकडे गये बदमाशों के कब्जे से एक एक देशी तमन्चे 315 बोर, और कारतूस बरामद हुये हैं। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी थाना मंगलौर व अन्य थानों में हत्या के प्रयास व लूट डकैती आदि के मुकदमे दर्ज हैं।