हरिद्वार में ‘वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी’ थीम पर पर्यावरण दिवस मनाया गया, वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
हरिद्वार, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत हरिद्वार जनपद में ‘वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी’ थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस व विकास भवन परिसर में वृहद पौधारोपण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पर्यावरण प्रेमियों, वरिष्ठ नागरिकों और स्वीप आइकॉन की सहभागिता रही। पर्यावरण दिवस के मौके पर सीडीओ ने सभी को पौधारोपण की शुभकामनाएं दीं और इस बात पर बल दिया कि केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनका संरक्षण भी बेहद जरूरी है ताकि भविष्य की पीढ़ियों को हरित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण और मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति सजग रहकर जल, वायु और मिट्टी की रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक को छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए।
वन रेंज अधिकारी एस.एस. नेगी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर बढ़, आंवला, कनक, आम, कनेर, कांजी और जामुन जैसे पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली, स्वीप आइकॉन वैशाली शर्मा, रमेश भटेजा, मनोज कुमार और एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी के जवान भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हरिद्वार प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और लोकतंत्र के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।