पंजाब में बड़ा भ्रष्टाचार खुलासा: 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक (रोपड़ रेंज) हरचरण सिंह भुल्लर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को मोहाली में एक होटल से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने यह कार्रवाई एक कबाड़ व्यापारी की शिकायत पर की, जिसने आरोप लगाया था कि अधिकारी उससे हर महीने मोटी रकम वसूलता था।
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी भुल्लर लंबे समय से मासिक रिश्वत लेने के आरोपी थे। वह व्यापारियों और अन्य व्यक्तियों से हर महीने लाखों रुपये की “सेवा शुल्क” के नाम पर वसूली कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और जैसे ही व्यापारी ने उन्हें 5 लाख रुपये सौंपे, टीम ने मौके पर ही उन्हें दबोच लिया।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद भुल्लर को चंडीगढ़ स्थित सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा। एजेंसी ने इसके साथ ही आरोपी अधिकारी के मोहाली, रोपड़ और अमृतसर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। तलाशी में रिश्वतखोरी से जुड़ी और अहम दस्तावेज़ व डिजिटल साक्ष्य मिलने की उम्मीद है।
शिकायतकर्ता कबाड़ व्यापारी ने आरोप लगाया कि डीआईजी ने उसके अवैध कार कारोबार को जारी रखने की अनुमति देने के बदले पहले 2 लाख रुपये, फिर 5 लाख रुपये मासिक की रिश्वत की मांग की थी। व्यापारी ने मामला सीबीआई के पास पहुंचाया, जिसके बाद जाल तैयार किया गया।
जानकारी के अनुसार, भुल्लर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि रोपड़ रेंज में उनके कार्यकाल के दौरान अवैध कार कारोबार और कबाड़ वाहनों की बिक्री से जुड़े कई संदिग्ध मामले सामने आए थे, जिनकी जांच अब तेज़ की जाएगी।
इस गिरफ्तारी ने पंजाब पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार और संरक्षण के नेटवर्क पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।