मुख्यमंत्री के निर्देश पर चला कालनेमी अभियान, बच्चियों को फंसाने वाला ढोंगी बाबा चढ़ा पुलिस के हत्थे

नीलकंठ का वेशधारी दुष्कर्मी बाबा गिरफ्तार, ऑपरेशन कालनेमी की बड़ी सफलता


मुख्यमंत्री के निर्देश पर चला अभियान, बच्चियों को फंसाने वाला ढोंगी बाबा चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरिद्वार, धार्मिक वेशभूषा की आड़ में मासूम बच्चियों को फंसाने वाले एक ढोंगी बाबा को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऑपरेशन कालनेमी के तहत हुई इस कार्रवाई को पुलिस की अब तक की सबसे महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

❝नीलकंठ चोला, शिवभक्त की वेशभूषा, लेकिन भीतर छिपा था दरिंदा❞

पकड़े गए आरोपी का नाम दीपक कुमार सैनी है, जो हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र का रहने वाला है। यह व्यक्ति भगवान शिव का वेश धारण कर नीलकंठ बाबा बनकर शहर में घूम रहा था और मासूम बच्चियों को मनोकामना पूरी होने का लालच देकर उन्हें अपना शिकार बना रहा था।

कैसे हुआ खुलासा?

7 अगस्त को चण्डीघाट क्षेत्र में वेशभूषा और गतिविधियों से संदिग्ध दिख रहे व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की। प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि वह खुद को त्रिकालदर्शी बाबा बताता है और महिलाओं व बच्चियों को ‘प्रसाद’ देकर उन्हें बहकाता है।

जब गहराई से जांच की गई, तो खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ थाना श्यामपुर में पोक्सो एक्ट और BNS की धाराओं में दर्ज केस में यह वांछित था।

दर्ज मामलों का विवरण:

  1. मु.अ.सं. 72/2025, धारा 65(1) BNS व धारा 3/4(2) POCSO Act – थाना श्यामपुर
  2. दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस – थाना मंडी, सहारनपुर
  3. धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना, बलवा, गाली-गलौच, शांतिभंग – कोतवाली ज्वालापुर
  4. कुल 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं आरोपी पर।

पुलिस की भूमिका और टीम वर्क:

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली, श्यामपुर थाना और सीआईयू हरिद्वार की टीम ने यह कार्रवाई की।

टीम में शामिल रहे:

  • निरीक्षक अमरजीत सिंह
  • प्रभारी SOG नरेन्द्र बिष्ट
  • थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
  • म.उ.नि. अंजना चौहान समेत कई पुलिसकर्मी

पुलिस कर रही है अन्य पीड़ितों की तलाश

पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने इस तरीके से और भी बच्चियों व महिलाओं को निशाना बनाया होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों की पहचान व बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहा है ऑपरेशन कालनेमी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में निर्देश दिए थे कि जो भी लोग धार्मिक वेशभूषा का दुरुपयोग कर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में ऑपरेशन कालनेमी चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *