जया मैक्सवेल अस्पताल में स्वागत–सम्मान समारोह आयोजित, अल्पसंख्यक मोर्चा व भाजपा नेताओं का हुआ अभिनंदन
हरिद्वार। जया मैक्सवेल अस्पताल, बहादराबाद हरिद्वार में बुधवार को एक भव्य स्वागत–सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक, राजनीतिक और जनसेवा से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्वों का सम्मान कर स्वास्थ्य सेवाओं और समाज के बीच समन्वय को मजबूत करना रहा।

समारोह में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. कुमार प्रशांत ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक संवेदनशील और सुलभ चिकित्सा पहुंचाना भी इसकी अहम जिम्मेदारी है। जया मैक्सवेल अस्पताल इसी उद्देश्य के साथ निरंतर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में जिन प्रमुख अतिथियों का सम्मान किया गया, उनमें
राजेश जैन (प्रदेश कार्यालय मंत्री – अल्पसंख्यक मोर्चा),
अनीश गौर (प्रदेश अध्यक्ष – अल्पसंख्यक मोर्चा),
अब्दुल वहाब अंसारी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष / प्रदेश प्रभारी – अल्पसंख्यक मोर्चा),
गुरप्रीत सिंह छाबरा (प्रदेश उपाध्यक्ष – अल्पसंख्यक मोर्चा),
इंतज़ार हुसैन (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष – अल्पसंख्यक मोर्चा),
यूसुफ मलिक (प्रदेश मीडिया प्रभारी – अल्पसंख्यक मोर्चा),
राकेश गिरी (प्रदेश उपाध्यक्ष – भाजपा) एवं
राव ज़मीर (प्रदेश उपाध्यक्ष – अल्पसंख्यक मोर्चा) शामिल रहे।

सम्मानित अतिथियों ने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों की भूमिका समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण है, विशेषकर ऐसे समय में जब गुणवत्तापूर्ण और किफायती चिकित्सा की आवश्यकता हर वर्ग को है। उन्होंने जया मैक्सवेल अस्पताल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें समाजसेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और आपसी सहयोग पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में अस्पताल परिवार द्वारा अतिथियों के स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।



