
पृथ्वी दिवस पर शिवडेल स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
हरिद्वार :- हरिद्वार स्थित शिवडेल स्कूल एवं स्ववेद प्ले ग्रुप में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और पृथ्वी की महत्ता को विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से उजागर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा की गई, जिन्होंने रोल-प्ले, नृत्य, कविता वाचन एवं भाषण के माध्यम से धरती माँ के प्रति अपने प्रेम और कर्तव्यों को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया।
कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण तथा आपदा जोखिम न्यूनीकरण जैसे ज्वलंत विषयों पर कोलाज एवं पोस्टर के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
वहीं कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और मूकाभिनय के माध्यम से वृक्ष संरक्षण, खाद्य संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी जी ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा,
*”पृथ्वी हमें जीवन देती है। इसका संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है। पृथ्वी दिवस को केवल एक दिन तक सीमित न रखें, बल्कि इसकी भावना को पूरे वर्ष अपनी दिनचर्या में उतारें। तभी हम आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण दे पाएंगे।”*
प्रधानाचार्य श्री अरविन्द बंसल जी ने कहा, *”पृथ्वी दिवस एक ऐसा अवसर है जब हम सब मिलकर धरती के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करते हैं। यह दिन हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और अगली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने की प्रेरणा देता है।”*
कार्यक्रम के समन्वयक विपिन मलिक , विनीत मिश्रा सहित अन्य सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन सभी विद्यार्थियों द्वारा “पृथ्वी बचाओ, जीवन बचाओ” के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।