अवैध होटलों में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, हरिद्वार पुलिस की दबिश, हरिद्वार पर्यटन विभाग नींद मे सोया

Pic

अवैध होटलों में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, हरिद्वार पुलिस की दबिश, हरिद्वार पर्यटन विभाग नींद मे सोया

Pic

हरिद्वार:-  हरिद्वार जनपद में अवैध होटलों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों के तहत जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और थाना सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को H.M.T. ग्रांड होटल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से 4 महिलाओं और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया।

अवैध होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, होटल संचालक फरार

पुलिस जांच में सामने आया कि होटल संचालक की मिलीभगत से दलाल नितिन इस होटल में अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार करवाता था। उसका नेटवर्क कई राज्यों में फैला है। होटल के अंदर से भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

कार्रवाई के दौरान होटल मालिक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि होटल में लंबे समय से यह गोरखधंधा चल रहा था, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

पर्यटन विभाग की निष्क्रियता पर उठे सवाल

हरिद्वार जैसे धार्मिक नगरी में अवैध होटलों की भरमार और उनमें चल रही आपराधिक गतिविधियां कहीं न कहीं पर्यटन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करती हैं। पुलिस भले ही सक्रिय नजर आ रही हो, लेकिन पर्यटन विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई या निरीक्षण की सूचना नहीं है।

कौन-कौन रहे कार्रवाई में शामिल
AHTU टीम, हरिद्वार:

म0उ0निरीक्षक रखी रावत

हेडकांस्टेबल राकेश कुमार

कांस्टेबल दीपक

थाना सिडकुल:

सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र

महिला एसआई मीनाक्षी

कांस्टेबल अनिल कंडारी

कांस्टेबल सुनील सैनी

कांस्टेबल कुलदीप

कानूनी कार्रवाई जारी

थाना सिडकुल में इस मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार होटल मालिक की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

धार्मिक नगरी हरिद्वार की छवि को धूमिल करने वाले ऐसे नेटवर्कों के खिलाफ सख्त अभियान चलाए जाने की जरूरत है।  पर्यटन विभाग को भी अब नींद से जागकर जिम्मेदारी निभानी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *