
हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलासा: करोड़ों की नशीली दवाएं बरामद, तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार :- हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। इस अभियान में A.N.T.F., रानीपुर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई।
विज्ञापन
गुप्त सूचना पर छापा
21 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड कैरियर के गोदाम में नशीली दवाओं का बड़ा भंडार छुपाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर श्र अनीता भारती के नेतृत्व में गोदाम पर छापा मारा। वहां मौजूद कर्मचारी शमशेर की निशानदेही पर 24 पेटियों में भरे 3,41,568 स्पासमोप्रोक्सीवोन प्लस कैप्सूल बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई।
SP क्राइम जितेंद्र मेहरा
अनिल लडवाल की गिरफ्तारी
पूछताछ के दौरान शमशेर ने खुलासा किया कि यह गोदाम उसके मौसी के लड़के अनिल लडवाल का है, जो हरियाणा का रहने वाला है। अनिल देहरादून के सेलाकुंई इलाके से ये दवाएं लाकर हरिद्वार में छुपाकर सप्लाई करता था। पुलिस ने देहरादून में दबिश देकर विंडलास बायोटेक लिमिटेड के डिपो से अनिल लडवाल को गिरफ्तार कर लिया।
बड़ी बरामदगी
अनिल की निशानदेही पर देहरादून गोदाम की तलाशी ली गई, जहां से पुलिस को 2167 बॉक्स बरामद हुए। इनमें 2,16,700 शीशियां कोडीन फॉस्फेट सिरप (100 ml) और 6,01,344 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए। इनकी कुल कीमत करीब 4 करोड़ 14 लाख रुपये आंकी गई।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
शमशेर और अनिल लडवाल के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर विजय सिंह, उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीम की सराहना करते हुए नशे के खिलाफ अभियान को जारी रखने की बात कही।
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी चोट पहुंची है। पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, और जनता ने इस कार्रवाई की जमकर सराहना की है।