हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलासा: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का धंधा, 60 नशीले कैप्सूल बरामद
लक्सर (हरिद्वार)। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन और ऑपरेशन लगाम के तहत हरिद्वार पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और करारी चोट की है। कोतवाली लक्सर पुलिस ने मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 60 नशीले कैप्सूल, नगदी और मोबाइल बरामद हुए हैं।
मेडिकल स्टोर से नशे का धंधा
पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मेडिकल स्टोर की आड़ में आरोपी लंबे समय से नशीले कैप्सूल बेचकर मोटी कमाई कर रहा था। शुक्रवार को चैकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक (23 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बुक्कनपुर थाना पथरी, हरिद्वार के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने—
- 60 नशीले कैप्सूल (ACETAMINOPHEN, TRAMADOL HYDROCHLORIDE, DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE, कुल 31.2 ग्राम)
- एक मोबाइल फोन
- और ₹2820 नकद (कैप्सूल बेचकर अर्जित रकम) बरामद किए।
पुलिस की सख्ती
आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 885/25, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम
- उ0नि0 विपिन कुमार, कोतवाली लक्सर
- का0 राजेन्द्र सिंह चौहान, कोतवाली लक्सर
- हो0गा0 इमरान, कोतवाली लक्सर
अभियान जारी
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में ऑपरेशन लगाम और ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत जिलेभर में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज होगा।



