हरिद्वार में नशे का धंधा बेनकाब: केमिस्ट समेत दो गिरफ्तार, 500 से ज्यादा नशीले कैप्सूल बराम
हरिद्वार, “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने नशीले कैप्सूलों की बड़ी खेप के साथ एक केमिस्ट और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक रवि कश्यप नामक केमिस्ट है, जिसके पास से 428 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। वहीं दूसरे आरोपी अनस के पास से 80 नशीले कैप्सूल मिले हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
रवि कश्यप पुत्र राजपाल सिंह, निवासी कश्यप कॉलोनी, सलेमपुर बक्काल, थाना लक्सर, हरिद्वार
अनस पुत्र मसव्वर, निवासी ग्राम जसोदरपुर, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार
बरामदगी का विवरण:
रवि कश्यप के पास से:
144 कैप्सूल Acetaminophen Tramadol HCL & Dicyclomine HCL (मात्रा: 77.76 ग्राम)
284 कैप्सूल Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen (मात्रा: 153.36 ग्राम)
अनस के पास से:
80 कैप्सूल Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen (मात्रा: 47.2 ग्राम)
पुलिस के अनुसार, ये नशीले कैप्सूल बिना वैध पर्ची के बेचे जा रहे थे और युवाओं को नशे की लत लगाने में उपयोग हो रहे थे।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
उप निरीक्षक विपिन कुमार
उप निरीक्षक बिरेंद्र नेगी
कांस्टेबल मनोज शर्मा
कांस्टेबल राजेंद्र सिंह
कांस्टेबल गंगा सिंह
कांस्टेबल सतपाल राणा
एसएसपी हरिद्वार की निगरानी में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य जनपद को नशा मुक्त बनाना है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।