हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार पर गिरा बोल्डर, डॉक्टर समेत तीन घायल
नैनीताल। मंगलवार सुबह हरिद्वार से नैनीताल हाईकोर्ट काउंटर लगाने जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। काठगोदाम और नैनीताल के बीच पहाड़ी से अचानक एक विशाल बोल्डर कार पर गिर पड़ा। हादसे में ऋषिकुल के चिकित्सक डॉ. नरेश चौधरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष कुमार और श्याम कुमार घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम किसी मामले में हाईकोर्ट में काउंटर दाखिल करने नैनीताल जा रही थी। इसी दौरान अचानक बोल्डर कार पर आ गिरा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयर बैग खुल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए हल्द्वानी बेस अस्पताल ले जाया गया।
सीएमओ हरिद्वार डॉ. आर के सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बेस अस्पताल हल्द्वानी के चिकित्सकों से संपर्क किया गया। चिकित्सकों ने बताया है कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ से गिरे बोल्डर के बाद क्षतिग्रस्त कार और मौके का मंजर साफ देखा जा सकता है।
प्रशासन ने यात्रियों और आमजन को बरसात के मौसम में पहाड़ी मार्गों पर सतर्क रहने की अपील की है।