हरिद्वार फायरिंग केस का आरोपी देहरादून में ढेर, गिरफ्तारी से पहले की खुदकुशी
देहरादून/हरिद्वार। हरियाणा पुलिस के दरोगा पर गोली बरसाने वाले फरार आरोपी ने आखिरकार देहरादून में अपनी ही जान ले ली। शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण चौक इलाके में छिपा बदमाश पुलिस की घेराबंदी से बच नहीं पाया। गिरफ्तारी का डर सताने पर उसने खुद पर ही गोली चला दी और मौके पर ढेर हो गया।
हरिद्वार में हुई सनसनीखेज फायरिंग के बाद से ही आरोपी की तलाश में हरियाणा और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम लगातार दबिश दे रही थी। आरोपी की लोकेशन ट्रेस होते ही पुलिस ने देहरादून में नाकाबंदी की। लेकिन गिरफ्तारी से कुछ ही पल पहले आरोपी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद को गोली मार ली।
गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बाजार में अचानक फैली दहशत के बीच पुलिस ने तत्काल घटनास्थल को घेर लिया। आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस अधिकारी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। आरोपी के नेटवर्क और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी खंगाली जा रही है। वहीं घायल हरियाणा दरोगा का इलाज जारी है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
हरिद्वार फायरिंग केस में यह घटनाक्रम बड़ा मोड़ माना जा रहा है।