हरिद्वार में बाना उत्थान फाउंडेशन का छठा पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न

Pic

हरिद्वार में बाना उत्थान फाउंडेशन का छठा पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न

Pic
सम्मेलन में सामाजिक कुप्रथाओं पर चिंता, प्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार, 2 जून।बाना उत्थान फाउंडेशन द्वारा छठा पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह नया उदासीन अखाड़ा, कनखल, हरिद्वार में उत्साहपूर्वक एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर देशभर से बाना समाज के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।

समारोह के दौरान संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए समाजहित में भावी योजनाओं की रूपरेखा तय की गई। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने वाले बाना समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ा।

कार्यक्रम में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों पर चिंता व्यक्त करते हुए इनके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया गया। वक्ताओं ने समाज में जागरूकता फैलाने और युवा पीढ़ी को सही दिशा देने का आह्वान किया।

समारोह में डूंगर सिंह बाना, ओमपाल सिंह बाना, डॉ. नरेश बाना, डॉ. रामस्वरूप बाना, डॉ. अजय बाना, जगदीश बाना, ओंकार बाना, प्रहलाद बाना, राजाराम बाना, मोहनराम बाना, रामूराम बाना सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में सम्माननीय पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।

इस मौके पर डॉ. अजय बाना ने घोषणा की कि अगला स्नेह मिलन समारोह हरियाणा में आयोजित किया जाएगा।

समारोह की सफलता में श्री संजीव चौधरी, आकाश भाटिया, दलजीत सिंह, शिवचरण, सुधीर और सतपाल जी का विशेष योगदान रहा। उनकी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व के लिए बाना परिवार ने हृदय से आभार प्रकट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *