देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट परिसर में EVM से हुई मतगणना, हारा हुआ कैंडिडेट जीता
नई दिल्ली। देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही परिसर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) की पुनर्गणना कराई। हरियाणा के पानीपत जिले के बुआना लाखू ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव के इस मामले में पुनर्गणना के बाद नतीजे पलट गए और मोहित कुमार विजेता घोषित हुए।
2 नवंबर 2022 को घोषित नतीजों में कुलदीप सिंह को विजेता बताया गया था। मोहित कुमार ने इसे चुनौती दी और मामला ट्रिब्यूनल से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। 31 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने सभी बूथों की मतगणना का आदेश देते हुए निर्देश दिया कि 6 अगस्त को सुबह 10 बजे सभी EVMs अदालत में लाई जाएं और मतगणना रजिस्ट्रार की देखरेख में हो।
निर्देशानुसार हुई पुनर्गणना में कुल 3,767 वोट गिने गए, जिनमें मोहित कुमार को 1,051 और कुलदीप सिंह को 1,000 वोट मिले। प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग और दोनों पक्षों की मौजूदगी में गिनती के बाद 11 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट को मान्य करते हुए हाईकोर्ट का फैसला रद्द कर दिया।
अदालत ने डिप्टी कमिश्नर को दो दिन में मोहित कुमार को निर्वाचित घोषित करने की अधिसूचना जारी करने और उन्हें तुरंत कार्यभार संभालने की अनुमति देने के आदेश दिए। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि शेष विवाद चुनाव ट्रिब्यूनल में उठाया जा सकता है।