नकली टूथपेस्ट फैक्ट्री का भंडाफोड़!
वजीराबाद में असली जैसी नकली टूथपेस्ट और ईनो पाउच बनाने का काला कारोबार बेनकाब
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाला एक बड़ा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उत्तरी जिले की वजीराबाद थाना पुलिस ने जगतपुर गांव में चल रही नकली टूथपेस्ट और एसिडिटी पाउच (ईनो) बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह फैक्ट्री एक नामी ब्रांड की हूबहू नकल कर माल तैयार कर रही थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 40 हजार टूथपेस्ट ट्यूब (भरी और खाली), 11 हजार से ज्यादा ईनो जैसे एसिडिटी पाउच, तीन बड़ी मशीनें, और पैकिंग का भारी सामान बरामद किया।
दिखने में असली, लेकिन पूरी तरह नकली!
पुलिस के मुताबिक, जब्त किया गया माल पहली नजर में असली कंपनी का प्रोडक्ट लग रहा था। हर डिब्बे पर ब्रांड का लोगो, डिजाइन और रंग संयोजन इतनी बारीकी से कॉपी किया गया था कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल था।
तीन गिरफ्तार, फैक्ट्री मालिक से पूछताछ जारी
छापेमारी में पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक नबील और उसके साथ काम करने वाले तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस अब यह जांच रही है कि यह नेटवर्क कितने समय से सक्रिय था और नकली प्रोडक्ट्स कहां-कहां सप्लाई किए जा रहे थे।
डीसीपी राजा बांठिया ने दी जानकारी
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि मंगलवार शाम डीआईयू यूनिट को सूचना मिली थी कि जगतपुर एक्सटेंशन की गली नंबर-10सी में नकली टूथपेस्ट और ईनो पाउच बनाए जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मौके से बरामद हुआ:
- 80 ग्राम की 10,000 खाली ट्यूब
- 150 ग्राम की 5,250 खाली ट्यूब
- 80 ग्राम की 12,516 भरी ट्यूब
- 150 ग्राम की 12,824 भरी ट्यूब
- 11,200 नकली ईनो पाउच
- 3 बड़ी मशीनें और 220 कार्टन कच्चे माल के
स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा
जांच एजेंसियों का कहना है कि इस तरह के नकली उत्पाद लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं। दिल्ली पुलिस अब इस मामले में कच्चा माल सप्लाई करने वालों और खरीदारों की भी तलाश कर रही है।