दिल्ली में नकली लाइफ सेविंग दवाओं का रैकेट ध्वस्त, 6 गिरफ्तार — क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

Pic

दिल्ली में नकली लाइफ सेविंग दवाओं का रैकेट ध्वस्त, 6 गिरफ्तार — क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

Pic

नई दिल्ली,   दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी गैंग स्क्वॉड ने एक अंतरराज्यीय नकली दवा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना राजेश मिश्रा बताया जा रहा है, जो देश के विभिन्न राज्यों से इस गोरखधंधे का संचालन कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह Johnson & Johnson, GSK, Alkem जैसी दिग्गज फार्मा कंपनियों के नाम पर नकली लाइफ सेविंग दवाएं बनाकर बाजार में सप्लाई कर रहा था। इसकी पहुंच मुरादाबाद, देवरिया, गोरखपुर (यूपी), पानीपत, जींद (हरियाणा) और बद्दी, सोलन (हिमाचल प्रदेश) तक फैली हुई थी।

मुखबिर से मिली थी जानकारी

क्राइम ब्रांच को हेड कांस्टेबल जितेंद्र के जरिए मुखबिर से जानकारी मिली थी कि नकली दवाओं की एक बड़ी खेप दिल्ली लाई जा रही है। इसी इनपुट के आधार पर 30 जुलाई को सिविल लाइंस के पेट्रोल पंप पर जाल बिछाया गया।

जैसे ही यूपी नंबर की एक वैगनआर कार वहां पहुंची, पुलिस ने उसे रोका। कार में सवार मोहम्मद आलम और मोहम्मद सलीम (दोनों मुरादाबाद निवासी) के पास से भारी मात्रा में नकली Ultracet और Augmentin टैबलेट्स बरामद की गईं।

फार्मा कंपनियों ने की पुष्टि

मौके पर पहुंचे Johnson & Johnson और GSK के प्रतिनिधियों ने बरामद टैबलेट्स की पैकिंग और स्टैंपिंग को फर्जी बताया। इसके बाद जब इन दवाओं को लैब टेस्ट के लिए भेजा गया, तो रिपोर्ट में भी इन्हें नकली पाया गया।

जांच जारी, अन्य राज्यों में भी छापेमारी की संभावना

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरोह का नेटवर्क बेहद संगठित था और इसकी जड़ें उत्तर भारत के कई राज्यों में फैली थीं। अब पुलिस अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *