Sunday

July 20, 2025 Vol 20

हरिद्वार आर्य नगर-ज्वालापुर: ड्रग्स विभाग की छापेमारी में अनियमितताएं उजागर, एक होलसेल परिसर तत्काल बंद

हरिद्वार आर्य नगर-ज्वालापुर: ड्रग्स विभाग की छापेमारी में अनियमितताएं उजागर, एक होलसेल परिसर तत्काल बंद

Pic

हरिद्वार | 19 जुलाई 2025

फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन उत्तराखंड के निर्देश पर शनिवार को आर्य नगर, ज्वालापुर क्षेत्र में औषधि निरीक्षण अभियान चलाया गया। अपर आयुक्त के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में कई मेडिकल स्टोर्स और होलसेल परिसरों की बारीकी से जांच की गई।

निरीक्षण का नेतृत्व वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर  अनीता भारती ने किया, उनके साथ ड्रग्स इंस्पेक्टर  हरीश सिंह एवं कुमारी मेघा भी शामिल रहीं।

अधिकारियों ने बताया कि कई होलसेल विक्रेता लाइसेंस लेने के बाद अपने परिसर को बंद कर देते हैं, जिससे औषधियों के दुरुपयोग की आशंका बढ़ जाती है। इसे रोकने के लिए ड्रग्स विभाग द्वारा सघन भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

Pic

निरीक्षण के दौरान संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जिस परिसर के लिए लाइसेंस लिया गया है, वहीं पर दवाओं का भंडारण अनिवार्य है। किसी भी अनलाइसेंसी परिसर में औषधियों का स्टोरेज करना ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 का उल्लंघन माना जाएगा।

टीम ने यह भी निर्देशित किया कि यदि कॉम्पिटेंट पर्सन, पता या किसी अन्य विवरण में कोई बदलाव करना हो तो उसकी पूर्व सूचना विभाग को देना और लाइसेंस में संशोधन कराना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति के बदलाव पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

टीम ने नारकोटिक औषधियों से संबंधित रजिस्टर व अभिलेखों की भी जांच की और उनके रखरखाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान एक होलसेल परिसर में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 और इसके नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण टीम में शामिल अधिकारी:

  •  अनीता भारती, वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर

  •  हरीश सिंह, ड्रग्स इंस्पेक्टर

  • कुमारी मेघा, ड्रग्स इंस्पेक्टर

Newsalert

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *