हरिद्वार: शिवडेल स्कूल और स्ववेद प्ले ग्रुप में श्रावण उत्सव, नन्हे कांवड़ियों की झांकी ने मोहा मन
हरिद्वार | श्रावण मास की पावन बेला पर शिवडेल स्कूल एवं स्ववेद प्ले ग्रुप में गुरुवार को श्रावण उत्सव श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण शिवमय हो उठा जब नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने कांवड़ यात्रा निकालते हुए भगवान शिव की आराधना की।
बच्चों ने छोटे-छोटे कंधों पर रंग-बिरंगी कांवड़ सजाकर पूरे परिसर में आकर्षक झांकी निकाली। साथ ही शिव परिवार – भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और भक्त हनुमान के रूप में सजे बच्चों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
जयघोषों से गूंजा वातावरण
“हर हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयघोषों से गूंजते माहौल में बच्चों ने भक्ति गीतों, नृत्यों, श्लोकों और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और आस्था का सुंदर प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक चेतना का बीजारोपण – चेयरमैन
विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी जी महाराज ने कहा, “बचपन से ही बच्चों में भारतीय संस्कृति और धार्मिक मूल्यों का समावेश आवश्यक है। ऐसे आयोजन आध्यात्मिकता को जागृत करते हैं।”
शैक्षणिक के साथ सांस्कृतिक समृद्धि – प्राचार्य
प्रधानाचार्य अरविंद बंसल जी ने कहा, “हम बच्चों को सर्वांगीण विकास की दिशा में मार्गदर्शित करना चाहते हैं – जहां शिक्षा के साथ संस्कृति और संस्कार भी शामिल हों।”
शिक्षिकाओं और समन्वयकों की रही अहम भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिकाओं – दामिनी, रूचि, ममता, दीपा, मनीषा, ज्योति, रेश्मा, दिव्या, प्रियंका और ऋद्धि का विशेष योगदान रहा। समन्वयक विपिन मलिक और विनीत मिश्रा ने भी अहम भूमिका निभाई।
श्रावण उत्सव का यह आयोजन बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव बनकर उभरा, जिसमें मासूमियत, भक्ति और भारतीय परंपराओं की झलक एक साथ दिखाई दी।