Sunday

July 20, 2025 Vol 20

फर्जी बिलों के जरिए पांच करोड़ की जीएसटी चोरी, आयरन ट्रेडिंग फर्म पर एसआईबी की कार्रवाई

फर्जी बिलों के जरिए पांच करोड़ की जीएसटी चोरी, आयरन ट्रेडिंग फर्म पर एसआईबी की कार्रवाई

Pic

देहरादून,   राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण शाखा (SIB) ने देहरादून स्थित एक आयरन ट्रेडिंग फर्म पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में फर्म द्वारा फर्जी बिलों के माध्यम से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ लेते हुए करीब 5 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है।

राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त अजय कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि फर्म ने बिना वास्तविक माल की आपूर्ति किए ही आईटीसी का दावा किया। कई ऐसे वाहन जिनके नाम पर माल भेजा गया, वे किसी भी टोल प्लाजा से नहीं गुजरे। जिन तारीखों पर ई-वे बिल बनाए गए, उन दिनों वाहनों की लोकेशन कहीं और पाई गई।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ मामलों में ई-रिक्शा, कार और थ्री व्हीलर जैसे छोटे वाहनों से 15 से 20 टन तक माल की आपूर्ति दिखाई गई, जो पूरी तरह असंभव है।

एसआईबी के उपायुक्त अजय बिरथरे ने बताया कि अब तक की जांच में फर्म द्वारा 1.35 करोड़ रुपये की कर राशि जमा कराई जा चुकी है। शेष राशि की वसूली के लिए विभागीय कार्रवाई जारी है। इसके अलावा, फर्म के टैक्स रिटर्न और कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की भी गहन जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई में उपायुक्त डीआर चौहान, योगेश मिश्रा, सुरेश कुमार और सहायक आयुक्त टीका राम चन्याल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Newsalert

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *