Tuesday

July 1, 2025 Vol 20

हरिद्वार को मिला नया जिलाधिकारी, मयूर दीक्षित ने संभाला पदभार

हरिद्वार को मिला नया जिलाधिकारी, मयूर दीक्षित ने संभाला पदभार

Pic
जलभराव व कांवड़ यात्रा प्रबंधन के साथ योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन होगी प्राथमिकता

हरिद्वार,   उत्तराखंड शासन द्वारा मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बुधवार को उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डबल लॉक का निरीक्षण किया और जनपद के 32वें जिलाधिकारी के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के स्वागत में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी समेत जिले के सभी उप जिलाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मयूर दीक्षित ने कहा कि आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए जलभराव की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने आगामी कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन को भी शीर्ष प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सभी विभागीय तैयारियों की मॉनिटरिंग की जाएगी।

डीएम ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी और सरलीकृत क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी ताकि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने दो टूक कहा कि योजनाओं की गुणवत्ता में समझौता या जमीनी स्तर पर कार्य न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Newsalert

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *