देहरादून में “सेफ ड्रग, सेफ लाइफ” अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई!
दो मेडिकल स्टोरों की बिक्री पर रोक, तीन को कारण बताओ नोटिस
देहरादून, राजधानी देहरादून में नकली या असुरक्षित दवाओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। “सेफ ड्रग, सेफ लाइफ अभियान” के तहत श्रीमान सचिव, सिविल जज (S.D.), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के नेतृत्व में सोमवार को औषधि निरीक्षक टीम ने पटेल नगर और श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के आसपास स्थित कई औषधि विक्रेता फर्मों पर संयुक्त औचक निरीक्षण किया।

यह कार्रवाई आयुक्त, फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन उत्तराखंड से प्राप्त निर्देशों एवं अपर आयुक्त द्वारा गठित क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) के निर्देशों के तहत की गई।
निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आने पर विभाग ने दो औषधि विक्रेता फर्मों के क्रय-विक्रय पर तत्काल रोक लगा दी, जबकि तीन अन्य फर्मों को मौके पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि जनता तक केवल सुरक्षित और मानक दवाइयाँ ही पहुंच सकें।
निरीक्षण टीम में शामिल अधिकारी:
- मानेंद्र सिंह राणा, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक
- विनोद जगुड़ी, औषधि निरीक्षक
- निधि रतूड़ी, औषधि निरीक्षक
टीम ने बताया कि दवा दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग रिकॉर्ड और लाइसेंस की जांच की गई। जहां भी नियमों का उल्लंघन पाया गया, वहां सख्त कार्रवाई की गई।
प्रशासन का सख्त संदेश:
“लाइसेंसशुदा फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, एक्सपायरी या बिना बिल की दवा बिक्री जैसी लापरवाहियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान प्रदेशभर में जारी रहेगा।”



