प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ हरिद्वार का विरोध

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ हरिद्वार का विरोध

हरिद्वार। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ हरिद्वार ने स्पष्ट कहा है कि शासनादेश के विपरीत प्रधानाचार्यों द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

दरअसल, खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर व रुड़की श्री अभिषेक शुक्ला के पास दो विकासखंडों (भगवानपुर व रुड़की) का प्रभार है। कार्य अधिकता के नाम पर उन्होंने भगवानपुर ब्लॉक के तीन इंटर कॉलेजों व रुड़की ब्लॉक के चार प्रधानाचार्यों को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया है।

इस पर आपत्ति जताते हुए संघ के जिला अध्यक्ष पवन सैनी ने कहा कि शासन द्वारा शैक्षणिक एवं प्रशासनिक संवर्ग को अलग–अलग बनाया गया है। ऐसे में शैक्षणिक संवर्ग के अधिकारियों/प्रधानाचार्यों से प्रशासनिक कार्य नहीं लिए जा सकते। उन्होंने बताया कि शासनादेश संख्या 387 दिनांक 04 अगस्त 2022 में स्पष्ट उल्लेख है कि शैक्षणिक संवर्ग के अधिकारियों को प्रशासनिक संवर्ग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया जाएगा।

पवन सैनी ने कहा कि इसके बावजूद प्रधानाचार्यों को प्रशासनिक कार्यों में लगाना शासनादेशों का उल्लंघन है। यदि बिना शासन की लिखित अनुमति कोई भी प्रधानाचार्य प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करेगा तो संगठन इसका कड़ा विरोध दर्ज कराएगा और उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के लिए बाध्य होगा

पवन सैनी
जिला अध्यक्ष, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ हरिद्वार


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *