नशा तस्कर और मेडिकल संचालक गिरफ्तार, 480 नशीले कैप्सूल बरामद

Pic

नशा तस्कर और मेडिकल संचालक गिरफ्तार, 480 नशीले कैप्सूल बरामद

Pic

हरिद्वार :-  युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

19 अगस्त को पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान नशा तस्कर नईम पुत्र सलीम निवासी सालियर, थाना गंगनहर को 480 नशीले कैप्सूल (Diclomine Hydrochloride + Tramadol, कुल मात्रा 316.8 ग्राम) के साथ धर दबोचा। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कैप्सूल उसे पुहाना भगवानाुर से मिलते हैं।

सूत्रों के आधार पर 20 अगस्त को पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए अदनान पुत्र अजरार निवासी माधोपुर, थाना गंगनहर जो मेडिकल स्टोर संचालित करता है, को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी से एक काला रंग का सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक सैमसंग मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बरामदगी का विवरण –

480 नशीले कैप्सूल (Diclomine Hydrochloride + Tramadol), कुल 316.8 ग्राम

एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (काला रंग)

एक सैमसंग मोबाइल फोन

पुलिस टीम
उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, उपनिरीक्षक हरीश गैरोला, हे.कानि. रियाज अली, हे.कानि. पंचम प्रकाश, हे.कानि. शूरवीर तोमर, का. रविन्द्र सिंह।

पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है। SSP ने साफ किया है कि नशा तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने की मुहिम पूरी ताकत से जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *