नकली हेल्थ सप्लिमेंट बनाने वाला गिरोह पकड़ा, दो गिरफ्तार 2 arest

Pic

 नकली हेल्थ सप्लिमेंट बनाने वाला गिरोह पकड़ा, दो गिरफ्तार

Pic

मुजफ़रनगर :-मुजफ्फरनगर पुलिस ने किदवईनगर स्थित एक फैक्ट्री पर छापेमारी कर नकली हेल्थ सप्लिमेंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना खालापार पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों — आसिफ सैफी और जावेद सैफी — को गिरफ्तार किया।

आरोपी अमेरिका, रूस और जापान के नामी ब्रांडों के नाम पर प्रोटीन पाउडर, क्रेटीन और ओमेगा-3 कैप्सूल जैसे नकली न्यूट्रासूटिकल प्रोडक्ट तैयार कर रहे थे। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में तैयार माल, पैकिंग मशीन, कैप्सूल बनाने की मशीन और प्रिंटर जब्त किए।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार, बरामद माल की लागत करीब 15–20 लाख रुपये है, जबकि बाजार में इसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। जांच में सामने आया कि आरोपियों के पास न्यूट्रासूटिकल बनाने का लाइसेंस था, जिसका दुरुपयोग कर वे नकली उत्पाद बना रहे थे।

ये नकली सप्लिमेंट स्थानीय बाजारों के साथ-साथ अन्य शहरों में भी सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस अब गिरोह की सप्लाई चेन और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में इससे पहले भी तत्कालीन एसएसपी अभिषेक यादव के कार्यकाल में इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें भारी मात्रा में नकली फूड सप्लिमेंट बरामद हुए थे और कई आरोपी गिरफ्तार हुए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *